पुलिस कमिश्नर की मेहनत रंग लाई- इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर पर होगी..
डीओपीटी एंटी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार भर्ती नियमों में संसाधन करके प्रभावी किया जाता जा सकता है।
नई दिल्ली। पुलिस आयुक्त की ओर से की गई कवायद रंग लाती हुई दिखाई दे रही है। इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर का स्कैल बढ़ाने की बाबत पुलिस आयुक्त की ओर से भेजी गई चिट्ठी पर गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस महीने एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दिल्ली के पुलिस इंस्पेक्टरों एवं सब इंस्पेक्टरों के पदों को समूह सी से समूह बी में वर्गीकृत करने के मुद्दे पर चर्चा की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर का स्केल बढ़ाने को लेकर कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टरू एवं सब इंस्पेक्टरों का वर्गीकरण समूह सी से समूह बी में दिल्ली पुलिस अधिनियम 1978 के प्रावधानों तथा वर्गों के वर्गीकरण पर डीओपीटी एंटी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार भर्ती नियमों में संसाधन करके प्रभावी किया जाता जा सकता है।
गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस उपायुक्त द्वारा भेजी गई चिट्ठी के संबंध में दिए गए जवाब के अंतर्गत अगर यह लागू हो जाता है तो दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजपत्रित की सूची में शामिल हो जाएंगे।