पुलिस ने पकड़ी 25 लाख रूपये की हेरोइन

एसओजी टीम प्रभारी व राबर्टसगंज चौकी इंचार्ज के प्रभारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया।

Update: 2021-01-22 11:38 GMT

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिहं के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी, एसओजी टीम प्रभारी व राबर्टसगंज चौकी इंचार्ज के प्रभारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस उनके कब्जे से लगभग 25 लाख रूपये की हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को स्वाट और एसओजी टीम के साथ चौकी राबर्टसगंज को मुखबिर से सूचना मिली कि घुवास खुर्द के पास से दो व्यक्ति दो पहिया वाहन पर सवार होकर भारी मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन लेकर आने वाले हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप सिंह, एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज राबर्टसगंज योगेन्द्र सिंह ने घुवास नहर पटरी के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से नाजायज हेरोइन 25 ग्राम जिसकी कीमत 25 लाख रूपये आंकी जा रही है, के अलावा पैशन-प्रो मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम संजय मौर्या पुत्र दशरथ मौर्या निवासी ग्राम झकाही थाना करमा जनपद सोनभद्र, विवेक सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी जमगावं थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र बताये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप सिंह, एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी, राबर्टसगंज चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल जगदीश मौर्या, अरविंद सिंह, अमर सिंह, जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल, रितेश पटेल, हरिकेश यादव, सतीश सिंह शामिल रहे।



Tags:    

Similar News