पुलिस ने 14 साइबर अपराधी पकड़े
पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ठगी के 36 मामलों का खुलासा किया है;
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ठगी के 36 मामलों का खुलासा किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात गुलाम अंसारी उर्फ मास्टरजी और अल्ताफ उर्फ रॉकस्टार शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी से एक करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के 36 मामले सुलझा लिए गये हैं।
पुलिस ने इनकी दो करोड़ की अचल संपत्ति और 20 लाख की नयी कार (एसयूवी) जब्त की है।
वार्ता