माफिया मूंछ के जरिए पुलिस कप्तान का क्रिमिनलों को कड़ा मैसेज
Police captain's strong message to criminals through mafia mustache
मुजफ्फरनगर। साल 2011 बैच के आईपीएस अफसर अभिषेक सिंह माफियाओं के प्रति नरमी बरतने की मूड में नहीं है। उन्होंने चार्ज संभालने के बाद से कुख्यात माफिया सुशील मूंछ को पहले 25000 रूपये का इनामी और अब उसके खिलाफ अदालत में पेश नहीं होने का मुकदमा दर्ज कराकर क्रिमिनलों को स्पष्ट मैसेज दे दिया है कि जिले में बदमाश मुजफ्फरनगर पुलिस से अलर्ट हो जाए।
वैसे तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से यूपी पुलिस बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलाए हुए हैं। कभी मुजफ्फरनगर को क्राइम कैपिटल से पहचान मिलती थी लेकिन योगी सरकार आने के बाद से बबलू कुमार, अनंत देव तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, अभिषेक यादव, विनीत जायसवाल जैसे कप्तानों ने बदमाशों पर लगातार शिकंजा कसने का काम किया। कई बड़े-बड़े बदमाशों को मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया तो बहुत से अपराधियों ने थाने में हाजिरी लगाकर अपनी जान की बख्शीश पुलिस से मांगी। कई एनकाउंटर में तो तत्कालीन एडीजी जोन और वर्तमान में पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार भी खुद टीम को लीड करते हुए नजर आए थे।
पिछले कुछ दिनों से बड़े माफियाओं के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस की रुकी कार्रवाई ने अब जोर पकड़ लिया है। दरअसल 2011 बैच के आईपीएस अफसर अभिषेक सिंह ने मुजफ्फरनगर के कप्तान की कमान संभालने के बाद से पहले ही दिन जिस तरह क्राइम मीटिंग बुलाकर अपने अधीनस्थ अफसर को स्पष्ट जाता दिया था कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कतई गुरेज नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही मुजफ्फरनगर के सबसे बड़े माफिया सुशील मूंछ को भी अभिषेक सिंह ने 25000 का इनामी घोषित कर दिया था। एक भाजपा नेता की लाल नीली बत्ती लगी गाड़ी को भी चौराहे पर सीज करने के बाद तो मुजफ्फरनगर के आम जनमानस में एक मैसेज चला गया था कि मुजफ्फरनगर को बहुत दिनों बाद सड़क पर रहकर काम करने वाला पुलिस कप्तान मिला है। अभिषेक सिंह जहां बागपत सहित कई जिलों में कप्तान रहे, वही एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) में लंबे समय तक रहकर उन्होंने अपने तेजतर्रार सीनियर अफसर से बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मनोबल भी पाया। आज एसएसपी अभिषेक सिंह ने माफिया सुशील मूंछ के बार-बार अदालत में पेश नहीं होने के कारण नई मंडी थाने में मुकदमा दर्ज करा कर मुजफ्फरनगर के क्रिमिनलों को स्पष्ट मैसेज दे दिया है कि बदमाशों के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस कतई ढिलाई नहीं बरतने वाली है।