लूट के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने किये गिरफ्तार

पूछताछ के बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।;

Update: 2024-12-15 11:49 GMT

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में कुछ दिन हुए लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने रविवार को यहां बताया कि 13 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही थी । जांच के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के छह हजार रुपए मिले हैं।

यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मदन कुमार और रामानंद कुमार के रूप में की गयी है जो जिले के किशनपुर इलाके के रहने वाले हैं। मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूछताछ के बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News