हथियार के साथ तीन अपराधी पुलिस ने किये गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक विजय महतो ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बरहेता गांव स्थित एक बगीचे में डकैती की योजना अपराधियों द्वारा बनाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई और वहां से अंतर जिला आपराधिक गिरोह के मो. इकबाल अंसारी, बैद्यनाथ राम और सोनू यादव को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल ,तीन मैग्जीन और सात कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।