पुलिस ने किये सात वाहन चोर गिरफ्तार, 16 बाइक बरामद

पुलिस ने सोनवा इलाके से वाहन चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाेरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की।;

Update: 2021-03-03 11:46 GMT

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती जिला पुलिस ने सोनवा इलाके से वाहन चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाेरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की। 

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनवा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। उसी दौरान सूचना मिली कि दामू पुरवा कटिलिया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार सात लोग कुछ मोटरसाइकिल नेपाल ले जाकर बेचने की बात कर रहे हैं। इस पर वह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घेराबन्दी कर उन्हें पकड़ और उनके कागजात मांगे। उन लोगों ने कोई कागजात नहीं दिखाये।

उन्होंने बताया कि कड़ाई से पूछताछ पर उन लोगों ने बताया कि सभी मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे और निशादेही पर चोरी की 16 मोटरसाइकिले बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News