बैंक में डकैती डालने की योजना नाकाम, बमों के साथ चार अरेस्ट
पुलिस ने बैंक में डकैती डालने की योजना को अपने बुलंद हौंसलों के चलते नाकाम कर दिया।
प्रयागराज। पुलिस ने बैंक में डकैती डालने की योजना को अपने बुलंद हौंसलों के चलते नाकाम कर दिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने न सिर्फ पुलिस पर फायरिंग की, वरन बमों से भी हमला किया, लेकिन पुलिस ने अपने बुलंद हौसलों के चलते चार बदमाशों को अरेस्ट कर लिया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने बमों के साथ ही अवैध असलहा बदमाशों से बरामद किया है।
प्रयागराज डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए खाकी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना करछना पुलिस व क्राईम ब्रांच गश्त पर थी। जब टीम चनैनी तालाब के पास पहुंची, तो सड़क किनारे बने पुरानी बाउंड्री वाॅल के किनारे कुछ हलचल दिखाई दी। पुलिस शक होने पर जब वहां पहुंचे, तो दूसरी ओर से बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर बम से भी हमला कर दिया।
पुलिस ने स्वयं को संभालते हुए बदमाशों का मुकाबला किया। मुठभेड़ में दो बदमाश इमरान शेख पुत्र फरीद शेख निवासी गिहोर अली टोला थाना राधानगर जिला साहब गंज झारखण्ड व जियाउल शेख पुत्र सत्तार शेख निवासी पहाड़गंज थाना राधानगर साहब गंज झारखण्ड घायल हो गया। इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों के दो आरोपियों अफरोज शेख पुत्र खान मौहम्मद शेख निवासी खुदकीपुर गहलवाड़ी थाना राधानगर जिला साहबगंज झारखण्ड व तफज्जुल शेख पुत्र यूनुस शेख निवासी पहाड़गांव थाना राधानगर झारखण्ड को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों का एक साथी कलीम निवासी हड्डी गोदाम करैली प्रयागराज फरार हो गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे बैंक में डकैती डालने के लिए आये थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 तमंचे, 6 कारतूस, 8 देशी बम, गैस सिलैंडर, ऑक्सीजन सिलैंडर, 2 मोबाइल व नकदी बरामद की है। लिखापढ़ी करने के बाद पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया। शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना करछना अनिल कुमार सिंह, एसआई स्वाट टीम बृंदावन राय व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।