आईजी आवास पर पुलिस कर्मियों की नारेबाजी- तानाशाही नहीं चलेगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उनके लिए गाना गाया कि बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है।;

बरेली। पुलिस लाइन से चलकर आईजी के आवास पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गेट पर खड़े होकर नारे लगाए और कहा आई जी साहब बाहर आओ, तानाशाही नहीं चलेगी।
दरअसल उत्तर प्रदेश में आज शनिवार को भी होली का जश्न बीते दिन की तरह पूरे शबाब पर है, आज पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों द्वारा होली खेली जा रही है।
बरेली में पुलिस लाइन से निकलकर आईजी के आवास पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गेट पर खड़े होकर नारेबाजी करते हुए कहा कि आईजी साहब बाहर आओ, तानाशाही नहीं चलेगी, जैसे ही नारे बाजी को सुनकर आईजी साहब बाहर आए तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उनके लिए गाना गाया कि बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है।
इसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा आईजी के साथ जमकर होली खेली गई। होली के हुड़दंग में सभी पुलिसकर्मी अधिकारी और कर्मचारियों का भेद छोड़कर एक दूसरे के साथ रंगों की मस्ती में डूबे हुए नजर आए।
आईजी आवास पर खूब होली का हुड़दंग उतरा और पुलिस कर्मियों ने अपने डांस के लटके झटके भी दिखाएं।