पुलिस पर फिर हमला- अब भागलपुर में खाकी बनी निशाना
पुलिस हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही कर रही है।;
पटना। पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने की बजाय लगातार अंजाम दी जा रही है। अब भागलपुर में खाकी को निशाना बनाते हुए झगड़े को शांत कराने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया है। इस अटैक में सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
बिहार के अररिया, मुंगेर और मधुबनी में पुलिस को निशाना बनाने के बाद अब भागलपुर में खाकी पर हमला किया गया है। झगड़े के मामले को शांत कराने के लिए पहुंची टीम के ऊपर इकट्ठा हुए लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
जानकारी मिल रही है कि बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद बड़े आपस में बुरी तरह से भिड़ गए थे, दोनों पक्षों के महिला पुरुषों द्वारा एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट किए जाने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए जब पुलिस बीच बचाव कर रही थी तो इसी दौरान इकट्ठा हुए कुछ लड़कों ने पुलिस टीम के ऊपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद बड़े भी इस पत्थरबाजी में शामिल हो गए और पुलिस को निशाना बनाने लगे।
पथराव होते ही बुरी तरह से घबराई पुलिस टीम ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी है। हमले की इस वारदात में घायल हुए एक सब इंस्पेक्टर तथा तीन सिपाहियों के अलावा चौकीदार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार के मुताबिक दंडा अधिकारी संजीव चौधरी के बयान के आधार पर हमले की इस घटना में 24 नामजद लोगों के अलावा 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही कर रही है।