पंखी गैंग का भंडाफोड़- 11 मुकदमों का खुलासा- 10 लाख के जेवरात बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना छपार पुलिस ने घरो में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट करते हुए 11 मुकदमों का खुलासा किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रूपये की कीमत के आभूषण सहित भारी मात्रा में माल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
एसपी सिटी सत्यनाराया प्रजापत ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थााना छपार पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को तेजलहेडा चौराहे से गिरफ्तार कर चोरी के 11 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे चोरी किये लगभग 10 लाख के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 02 कार, अवैध शस्त्र व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 अंगूठी पीली धातू, 1 गले का सैट पीली धातू, 1 ओम पीली धातू, दो जोडी कुण्डल पीली धातू, 1 चौन सफेद धातू, 19 जोडी पाजेब सफेद धातू, 11 लोंग पीली धातू, 7 सिक्के सफेद धातू, 2 कंगन पीली धातू, 4 बिछुए सफेद धातू और 25000 रुपये, 01 बैग लेडीज जिसमें आधार कार्ड की छाया प्रति व ए.एस टेलर की रसीद। उपरोक्त बरामद सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है, के अलावा 2 अर्टिगा कार, 3 तमंचे 315 बोर मय 7 कारतूस 315 बोर बरामद किये। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम वीर विक्रम बहादुर सिंह पुत्र नरेशपाल सिंह निवासी नगरिया कलां थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली, अनील पुत्र शमील निवासी नगरिया कलां थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली, इरशाद पुत्र अख्तर निवासी गडिया पैगमवरपुर थाना हजरतपुर जिला बदांयू है।
एसपी सिटी सतयनारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपियों द्वारा पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमारा गैंग “पंखी गैंग” के नाम से मशहूर है, हम गांवों व कस्बों के बाहरी घरों को टारगेट बनाते है तथा चोरी करने से पहले हम दिन में उस गांव व घर की रैकी करते है ,हमारे इस गैंग में 10-15 व्यक्ति है इसी तरह हमने थाना छपार क्षेत्र के कई गांवो से चोरी की घटनाओं के अलावा मुजफ्फरनगर के अन्य क्षेत्रों खतौली, पुरकाजी, मीरापुर, शाहपुर, सिखेडा, नई मण्डी आदि में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। हम इन चोरियों में ज्यादातर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करते है। एसपी सिटी द्वारा बताया गया कि इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है तथा अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनित मलिक, सेन्सरपाल सिंह, नन्दकिशोर शर्मा, हैड कांस्टेबल वासिद हुसैन, कांस्टेबल अनीस, शिवम, जितेन्द्र सिंह, विपिन, शमीम खां, राहुल, नवीन थाना छपार, नारायण है।