ओयो होटल छापे में फिर अय्याशी का अड्डा- 5 युवती 4 युवक ऐसे..

पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से अब देह कारोबार के जरिए पैसा कमाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है;

Update: 2023-05-23 10:38 GMT

अलीगढ़। पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में ओयो होटल फिर से अय्याशी का अड्डा निकला है। एक अन्य लॉज पर की गई छापामार कार्यवाही में वहां से भी युवक एवं युवतियों को आपत्तिजनक हालातों में पकड़ा गया है। अय्याशी के अड्डे पर की गई इस बड़ी छापामार कार्यवाही से अब देह व्यापार के जरिए धन संपत्ति इकट्ठा करने वालों में भगदड़ मची हुई है। एसडीएम रवि शंकर सिंह एवं सीओ प्रथम अभय कुमार पांडे तथा इंस्पेक्टर कोतवाली राम वकील सिंह ने एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी अब्दुल कादिर, महिला थाना प्रभारी सरिता द्विवेदी, एसएसआई कोतवाली शिवप्रसाद एवं कांस्टेबल अजीत कुमार, अंकुश तायल, सुमित कुमार, संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल सलमा परवेज, प्रियंका यादव, कमलेश और आशा कटिहार के साथ मुखबिर की सूचना पर कोतवाली और महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के होटल और लॉज में छापामार कार्यवाही की। सबसे पहले पुलिस और प्रशासनिक अफसरों का अमला महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित परी होटल यानी ओयो होटल पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचा,।

यहां आरोपी प्रवीण कुमार और एक सेक्स वर्कर को आपत्तिजनक हालातों में पकड़ा गया। इन दोनों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई जिसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजपुरा स्थित टाइगर लॉज में छापामार कार्रवाई की यहां से पुलिस ने तीन पुरुषों के साथ चार महिलाओं को आपत्तिजनक हालातों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने नोज के भीतर से अब्दुल रज्जाक पुत्र मोहम्मद कल्लन, मेहंदी हसन पुत्र सौहराव अली, प्रशांत शर्मा पुत्र पंकज शर्मा के साथ 4 महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से अब देह कारोबार के जरिए पैसा कमाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News