अस्थाई धर्मस्थल तोड़ने की जांच के आदेश

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अस्थाई धर्मस्थल तोड़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं

Update: 2021-07-29 13:57 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अस्थाई धर्मस्थल तोड़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

कांशीराम कालोनी के अल्पसंख्याक समुदाय के लोगों ने कालोनी के पीछे लकड़ी के एक अस्थाई धर्मस्थल को कुछ लोगों ने तोड़ दिया था। इस घटना की जांच की मांग के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं और बच्चों ने आज कलेक्टरेट में जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की । आरोप है कि लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर उनके धर्मस्थल को तोड़ दिया ।

यह उनकी गलती थी कि बिना इजाजत के सरकारी जमीन पर उन्होंने लकड़ी का छोटा धर्मस्थल बना लिया था , लेकिन यदि उनसे कहा जाता तो वे स्वेच्छा से उसे हटा सकती थीं लेकिन जिस प्रकार उसे तोड़ा गया वह उचित नहीं है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कालोनी की महिलाओं की शिकायत पर घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह भी कहा है कि जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएग।

वार्ता

Tags:    

Similar News