खुला राज- बीवी बच्चे ही निकले SDM के ड्राइवर के कातिल- इसलिए की थी..
पहली पत्नी की मौत होने के 5 महीने बाद ही अपने से आधी उम्र की दूसरी पत्नी के चाल चरित्र पर शक करने लगा था।
मुरादाबाद। सिर में भारी वस्तु मारकर की गई एसडीएम के ड्राइवर की हत्या उसकी पत्नी और बच्चों ने ही मिलकर अंजाम दी थी। पहली पत्नी की मौत होने के 5 महीने बाद ही अपने से आधी उम्र की दूसरी पत्नी के चाल चरित्र पर शक करने लगा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मुरादाबाद में कांठ तहसील के उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता की गाड़ी चलाने वाले 45 वर्षीय ड्राइवर जयदेव सिंह की 6 मई को की गई हत्या का खुलासा कर दिया है। एसएसपी की ओर से मीडिया कर्मियों को दी गई जानकारी में बताया गया है की मूलरूप से संभल जनपद के एंचौड़ा कंबौह थाना क्षेत्र के गांव मढावली रसूलपुर का रहने वाला जयदेव सिंह का कांठ तहसील के उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता की गाड़ी चला रहा था। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में खुशालपुर बैंक कॉलोनी में दो मंजिला मकान बनाकर रहने वाले ड्राइवर जयदेव सिंह की पत्नी की 2022 कि 25 जुलाई को मौत हो गई थी। पहली पत्नी की मौत के बाद जयदेव सिंह ने 22 साल की दीपाकौर से वर्ष 2022 की 25 नवंबर को दूसरा विवाह रचा लिया था।
उसकी दूसरी पत्नी के साथ पहली पत्नी के 17 एवं 14 वर्षीय दो बेटे तथा एक 11 साल की बेटी रह रही थी। इसी दौरान जयदेव को अपने से आधी उम्र की दूसरी पत्नी के चाल चरित्र को लेकर शक उत्पन्न हो गया जिसके चलते उसने अपने बीवी बच्चों की पिटाई करनी शुरू कर दी। रोजाना घर में कलह का माहौल रहने की वजह से उसने अपने 17 वर्षीय बड़े बेटे को रुद्रपुर में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया था। रोजाना शराब पीकर बच्चों व पत्नी की पिटाई करने की वजह से जयदेव के बाकी दोनों बच्चों में भी अपने पिता के प्रति गुस्सा भर गया था।
इसी बीच उसकी पत्नी दीपा ने जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव जलीलपुर में रहने वाले अपने भाई नीशू को अपने व बच्चों के साथ होने वाली मारपीट की जानकारी दी। इसके बाद जयदेव की पत्नी और बच्चों ने नीशू के साथ मिलकर जयदेव को मारने की योजना बनाई और घटना वाले दिन अपने योजना को अंजाम दे दिया। नशे की हालत में चारपाई पर बेसुध होकर सोए पडे जयदेव के सिर के ऊपर उसके साले नीशू ने डंडे से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए नीशू व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।