खुला भ्रष्टाचार का पिटारा- इंजीनियर के घर मिली रुपयों की खान

ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात कार्यपालक इंजीनियर द्वारा भ्रष्टाचार के माध्यम से इकट्ठा किए गए;

Update: 2022-08-27 09:57 GMT

नई दिल्ली। ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात कार्यपालक इंजीनियर द्वारा भ्रष्टाचार के माध्यम से इकट्ठा किए गए नोटों की खान को देखकर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची टीम की आंखें भी चुंधिया गई। हालात कुछ ऐसे बने कि नोटों की खान में मिले रुपयों को गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। छापामार कार्यवाही के दौरान घर के भीतर से करोड़ों रुपए के नोटों के साथ-साथ कीमती गहने तथा अन्य कीमती सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल नोटों की गिनती का काम चल रहा है।

शनिवार को बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात संजय राय के आवास पर निगरानी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान की गई घर की छानबीन में टीम को इतने नोट बरामद हुए कि उन्हें देखकर निगरानी टीम के अधिकारी भी बुरी तरह से चौंक गये।

किशनगंज एवं पटना के दानापुर स्थित भ्रष्ट इंजीनियर के दो ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में तकरीबन 5 करोड रुपए की धनराशि बरामद होना बताई जा रही है। हालांकि अभी नोटों की गिनती का काम पूरा नहीं हो पाया है और टीम के 14 अधिकारियों में से अनेक अफसर बरामद हुए नोटों को गिनने के काम में लगे हुए हैं।

डीएसपी अरुण पासवान की अगुवाई में की गई छापामार कार्रवाई में भ्रष्ट इंजीनियर के घर के भीतर से नोटों के जखीरे के अलावा कीमती गहने तथा अन्य कीमती सामान भी बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News