चेकिंग के दौरान तमंचे एवं कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
चेकिंग कर रही पुलिस ने 1 बदमाश को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।;

हापुड़। चेकिंग कर रही पुलिस ने 1 बदमाश को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जनपद की थाना सिंभावली पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान चेकिंग के समय नाजिम पुत्र शाहिद निवासी ग्राम वैट थाना सिंभावली जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उप निरीक्षक लालाराम शर्मा, हेड कांस्टेबल फरमान अली, कांस्टेबल अंकित कुमार तथा आदेश कुमार को बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक देसी तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर बदमाश को जेल भेज दिया है।