शादी की 40 वर्षगांठ पर रुपयों भरा बैग ऐसे गवांकर लौटे r.s.s. नेता

सतीश गुप्ता फार्म हाउस के भीतर सजाएं गये स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ पंडाल में लगे स्वागत कक्ष में आकर खड़े हो गए।

Update: 2023-05-11 05:16 GMT

मेरठ। धूमधाम के साथ आयोजित की जा रही शादी की 40 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक एवं रिटायर्ड बैंक मैनेजर का नगदी से भरा बैग चोर उचक्के ले उड़े। शिकायत किए जाने पर फार्म हाउस के मैनेजर उनके साथ अभद्रता पर उतर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मेट्रो सिटी मेरठ की देवलोक कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड बैंक मैनेजर एवं आर एस एस के नगर संघचालक सतीश गुप्ता और उनकी पत्नी अरुणा गुप्ता की 40 वी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर महानगर के दिल्ली रोड स्थित रजवाड़ा फार्म हाउस में बुधवार की देर रात समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए आर एस एस के नगर संघचालक के दोनों बेटे नमन एवं नितेश भी गुरुग्राम से आए थे।  

सतीश गुप्ता फार्म हाउस के भीतर सजाएं गये स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ पंडाल में लगे स्वागत कक्ष में आकर खड़े हो गए। इस दौरान उन्होंने रुपए से भरा बैग सोफे पर रख दिया, जिसमें तकरीबन साढे 3 लाख रुपए होना बताए जा रहे हैं। इसी दौरान किसी चोर उचक्के की निगाह रुपयों से भरे इस बैग पर पड़ गई और उसने आंख बचाकर उसे अपनी अंटी में दबाया और वहां से चलता बना। मामले की जानकारी होने पर फार्म हाउस में बैग की तलाश की गई लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। समारोह में शामिल होने आए परिवार के लोगों एवं अन्य रिश्तेदारों ने बैग गायब होने को लेकर जमकर हंगामा किया।

पूर्व बैंक मैनेजर के मुताबिक इस मामले की जब फार्म हाउस मैनेजर से शिकायत की गई और उससे सीसीटीवी कैमरे दिखाने के लिए कहा गया तो उसने अपने पास बुधवार की सवेरे 4:00 बजे तक की वीडियो रिकॉर्डिंग होना बताई। पूर्व बैंक मैनेजर ने आरोप लगाया है कि फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब है और जांच में उस मैनेजर ने सहयोग नहीं किया। सीओ शुचिता सिंह का कहना है कि फार्म हाउस के भीतर हुई बैग चोरी होने की घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News