अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अफसरों का छापा- कर दिया सील- अन्य में हड़कंप
IGRS पोर्टल पर शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए इस्माइल अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की।;
मेरठ। आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद सक्रिय हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए इस्माइल अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच पड़ताल की। इस दौरान मिली भारी अनियमितताओं के चलते अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं चिकित्सकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पीसीपीएमडीआई इंचार्ज की अगुवाई में जनपद मेरठ के किठौर स्थित इस्माइल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम को आया देखकर अल्ट्रासाउंड सेंटर प्रबंधन और स्टाफ में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। टीम की अगुवाई कर रहे इंचार्ज ने कहा है कि जांच पड़ताल के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर में भारी अनियमितताएं मिली है। जिसके चलते अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया और अब इस बाबत जिलाधिकारी को टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अचानक कस्बे में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की गई छापामार कार्यवाही के बाद अब कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। छापे की जानकारी मिलते ही कई चिकित्सक अपने अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं क्लीनिक बंद करके भूमिगत हो गए हैं।