नोएडा में अब एक और अंतर्राष्ट्रीय प्रेम कहानी- सोनिया अख्तर..
छोटे से मासूम बच्चे को गोद में लेकर नोएडा पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर अपने दगाबाज प्रेमी को तलाश रही है;
नोएडा। अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी को लेकर पहले से ही सुर्खियां बटोर रहे नोएडा में अब एक और इंटरनेशनल प्रेम कहानी देखने को मिल रही है। छोटे से मासूम बच्चे को गोद में लेकर नोएडा पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर अपने दगाबाज प्रेमी को तलाश रही है जो उसे मां बनाने के बाद बांग्लादेश में छोड़कर भाग आया है। नोएडा पुलिस को अपनी कहानी बताते हुए सोनिया अख्तर ने दगाबाज पति की तलाश में मदद मांगी है।
दरअसल पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास नेपाल के रास्ते होते हुए पहुंची सीमा हैदर के प्रेम की कहानी की चौतरफा चर्चा हो रही है। इस बीच नोएडा से जुड़ी एक और इंटरनेशनल कहानी सुर्खियों में आ गई है। नोएडा की इस नई प्रेम कहानी की मुख्य किरदार बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली सोनिया अख्तर सीमा हैदर की तरह नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से बॉर्डर पार करते हुए भारत नहीं पहुंची है। बल्कि वह वीजा एवं पासपोर्ट के साथ नोएडा तक आई है।
सोनिया अख्तर का कहना है कि नोएडा के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर धोखा दिया है। सौरभ उसके साथ जिस समय ढाका में काम करता था तो उसने खुद के शादीशुदा होने की बात छुपाकर उसके साथ प्रेम संबंध बना लिए और निकाह कर लिया। निकाह के बाद दोनों से एक बच्चा भी हुआ। लेकिन बाद में सौरभ कांत तिवारी उसे धोखा देकर भारत भाग आया। सोनिया अख्तर के मुताबिक सौरभ कांत तिवारी ने वर्ष 2021 की 14 अप्रैल को उसके साथ निकाह किया था। वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2021 की दिसंबर तक बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करने वाला सौरभ कांत जब उसे धोखा देकर भारत भाग आया तो उसने अपने पति के वापस आने की इंतजार की।
नोएडा पहुंची महिला ने पुलिस को अपना व अपने बेटे का पासपोर्ट वीजा तथा नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं। पुलिस का कहना है कि सौरभ कांत कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी सोनिया अख्तर को नहीं है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।