ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में पुलिस प्रतिदिन ही शातिर बदमाशों की धरपकड़ में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

Update: 2021-02-07 11:04 GMT

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में पुलिस प्रतिदिन ही शातिर बदमाशों की धरपकड़ में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने करोड़ों रुपये की हेरोइन के साथ कुख्यात अपराधी, तस्कर व सटोरिये को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया शातिर फिरोजाबाद का सबसे बड़ा तस्कर है। वह थाना रसूलपुर का हिस्ट्रीशीटर है।

Full View

एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस रोजाना ही गुडवर्क कर रही है और शातिर बदमाशों को अरेस्ट कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने कुख्यात सटोरिये व तस्कर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। फिरोजाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 500 ग्राम हेरोइन के साथ कुख्यात अपराधी जाबिर पुत्र महबूब खां निवासी गालिब नगर थाना रसूलपुर को अरेस्ट कर लिया। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी जनपद फिरोजाबाद का सबसे बड़ा तस्कर व कुख्यात सटोरिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच किलोग्राम से अधिक गांजा भी बरामद किया है। कुख्यात जाबिर के खिलाफ वर्ष 1999 से लेकर अब तक 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह थाना रसूलपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि जाबिर के नेटवर्क में कुल 14 लोग शामिल हैं। उक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।

वहीं कुख्यात तस्कर से पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया है कि उसके सपोर्ट में कुछ सफेदपोश, कुछ पुलिस कर्मी और कुछ स्थानीय स्तर के मीडियाकर्मी भी रहते हैं। इसकी गहनता के साथ जांच की जा रही है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी गाजियाबाद अजय कुमार ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। कुख्यात तस्कर को अरेस्ट करने से पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है।

Tags:    

Similar News