IPS पूनम की पुलिस से कुख्यात चीपा ने चखा पीतल का स्वाद

पुलिस ने दिल्ली व अमरोहा के 5 थानों से वांछित कुख्यात अपराधी 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश को मुठभेड़ में अपनी पीतल का स्वाद चखाकर गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2021-06-27 16:37 GMT

अमरोहा। एसपी पूनम की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एसपी पूनम के निर्देशन में थाना रजबपुर पुलिस ने दिल्ली व अमरोहा के 5 थानों से वांछित कुख्यात अपराधी 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश को अपनी पीतल का स्वाद चखाकर गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एसपी पूनम खुद इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रही थी। मुठभेड़ में बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया है। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।



थाना रजबपुर पर सूचना मिली कि 25,000 इनामी अभियुक्त अपने एक साथी के साथ ग्राम सलारपुर से लंबिया ग्राम की तरफ जाने वाली रोड पर आने वाला है। इस सूचना पर थाना रजबपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चेकिंग की जाने लगी कि कुछ देर बाद एक प्लेटिना मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जोकि पुलिस टीम को देखकर बाइक को मोड़कर फायरिंग करते हुए वापस भागने लगे जिनकी आगे जाकर बाइक फिसल गई। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा एक अन्य फायर किया गया जिसमें आरक्षी शिवा हुड्डा हाथ मे गोली छूकर निकल जाने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसका साथी मौके से खेतो के रास्ते फरार हो गया। घायल अभियुक्त ने अपना नाम निषाद उर्फ चिपा पुत्र कमरुद्दीन निवासी कस्बा उझारी थाना सैदनगली अमरोहा तथा फरार अभियुक्त का नाम दिलशाद पुत्र इश्तियाक निवासी धक्का थाना सैदनगली बताया। घायल आरक्षी व अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।



उल्लेखनीय है कि घायल अभियुक्त निषाद उर्फ चिपा शातिर किस्म का अपराधी है जोकि जनपद अमरोहा के 04 थानों व दिल्ली के गोकुलपुरी थाने से वांछित चल रहा था, जिसके विरुद्ध चोरी, गैंगस्टर, शस्त्र फैक्ट्री, गोकशी करने संबंधी करीब 15 अभियोग पंजीकृत हैं और थाना रजबपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 21/21 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Tags:    

Similar News