ऑनर किलिंग नहीं, कुछ और ही था मामला, पुलिस ने खोला राज

जांच के दौरान पता चला कि चचेरे भाई ने ही अपनी बहन की हत्या की थी और मामले को आत्महत्या का रूप दे दिया था।

Update: 2021-02-13 11:15 GMT

औरैया। उपासना हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शुरूआती दौर में यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। जांच के दौरान पता चला कि चचेरे भाई ने ही अपनी बहन की हत्या की थी और मामले को आत्महत्या का रूप दे दिया था। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर बड़ेघर रवाना कर दिया है।

एसपी औरैया अपर्णा गौतम के निर्देशन में खाकी लगातार अपराधियों पर लगाम कस रही है। उनके दिशा-निर्देशन में पुलिस ने एक और उलझे हुए केस की गुत्थी को सुलझा दिया। ज्ञातव्य है कि विगत 6 फरवरी को 16 वर्षीय उपासना पुत्री अहिबरन सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर भानू थाना बिधूना की मौत हो गई थी। उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उपासना ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होने पर पुलिस ने मृतका के मां-बाप व उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।  

इस मामले की जब पुलिस ने जांच की, तो मामला कुछ और ही निकला। तफ्तीश के दौरान सामने आया कि मृतका पर उसके चचेरे भाई राजेश पुत्र चंदन सिंह निवासी नारायणपुर की गंदी निगाह थी। घटना के दिन मृतका के माता-पिता खेत पर गये हुए थे। मृतका को अकेला पाकर राजेश उसके कमरे में चला गया और उसे बदनीयत से पकड़ लिया। जब उपासना ने इसका विरोध किया, तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसके फांसी के फंदे से लटका दिया और मामले को सुसाईड का मामला बताकर परिजनों को भ्रमित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। घटना का पटाक्षेप करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, एसआई पवन कुमार, योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल विजयराज गुप्ता, कैलाश राजपूत आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News