सड़क हादसे में भतीजे की मौत - चाचा घायल

क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में भतीजे की मौत हो गई जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया है;

Update: 2021-07-26 16:34 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में भतीजे की मौत हो गई जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव भौनी का पुरवा निवासी अजय (19) अपने चाचा अनुज (21) के साथ आज चिकित्सक से दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल से लिए अछल्दा गया था। वापस लौटते समय देर शाम करीब साढ़े आठ बजे वह अटसू-अछल्दा मार्ग पर रुरुआ गांव के समीप पहुंचा था कि तभी सामने से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे अजय व अनुज दोनों गंभीर घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल लाया गया जहां चिकित्सकों ने अजय को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद अनुज को सैफई रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

वार्ता

Tags:    

Similar News