रात से सुबह तक बदमाशों पर काल बनकर टूटती रही मुजफ्फरनगर पुलिस
सिविल लाइन पुलिस ने भी लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है ।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में जिले में पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार हल्ला बोले हुए हैं। जिले में बदमाश घटना को अंजाम तो दे देते हैं लेकिन पुलिस एनकाउंटर के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़े घर भेजने में कतई गुरेज नहीं कर रही है। बीती रात पहले शाहपुर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया तो सुबह होने से पहले सिविल लाइन पुलिस ने भी लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर पुलिस का बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में बीती रात जनपद की थाना शाहपुर के थाना प्रभारी विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाश इलियास उर्फ छेदू पुत्र लियाकत निवासी आजाद नगर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को एक मुठभेड़ के बाद शाहपुर इलाके के शोरम पुलिया से चांदपुर जाने वाले रास्ते पर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके साथ ही आमिर हसन पुत्र अख्तर निवासी गढ़िया पैगंबरपुर थाना हजरत पुर जनपद बदायूं को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार करते हुए इनके पास से चोरी किए गए आभूषण के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे मय चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं। एनकाउंटर में घायल हुए इलियास के खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस एनकाउंटर को अंजाम देने में शाहपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर पंकज शर्मा, नवीन गौतम, हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल नरोत्तम व कांस्टेबल राजकुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।
इसके साथ ही शाहपुर पुलिस के एनकाउंटर के बाद सुबह होने से पहले इंस्पेक्टर सिविल लाइन बबलू कुमार के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस ने 18 मई को थाना छपार में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों राशिद त्यागी पुत्र शाहिद निवासी सरवट थाना सिविल लाइन को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में तो उसके साथी मोनू मलिक पुत्र सुक्का निवासी सुभाष नगर थाना नई मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस UP 12 बीएल 8992, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस UP 12 बीपी 2644 तथा अवैध असलाह के साथ बरामद किया है। इनमें से राशिद त्यागी के खिलाफ मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर ललित कसाना, प्रशांत कुमार गिरी, हेड कांस्टेबल बालकिशन, कांस्टेबल गौतम विमल, विकास, कृष्ण , करण सुमित व देवेश मुख्य रूप से शामिल रहे। एक ही रात में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने कप्तान संजीव सुमन के नेतृत्व में एनकाउंटर के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अगर बदमाश मुजफ्फरनगर में घटना को अंजाम देंगे तो पुलिस भी अपनी पीतल से उनका स्वागत करने के लिए तैयार है।