महिला की प्रताड़ना से आहत मुंशी ने की आत्महत्या
होटल के कमरे से बरामद हुए सुसाईड नोट से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए
बुलंदशहर। महिला द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के चलते खुर्जा देहात थाने के मुंशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल के कमरे से बरामद हुए सुसाईड नोट से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंशी के एक वर्ष का पुत्र और पांच साल की पुत्री है।
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कांस्टेबिल 237 सुनील कुमार खुर्जा देहात में मुंशी के पद पर तैनात था। आज सुबह के समय न्यू राज होटल के कमरे से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सुनील कुमार का शव पंखे के सहारे टंगी रस्सी पर झूल रहा था। एसएसपी ने बताया कि कमरे से पांच सुसाईड नोट प्राप्त हुए हैं। उक्त सुसाईड नोट से ज्ञात हुआ है कि एक महिला से मुंशी के अवैध संबंध थे। अब उक्त महिला मुंशी का उन्हीं संबंधों की आड़ में उत्पीड़न कर रही थी। इसी प्रताड़ना से आजिज होकर मुंशी ने आत्महत्या कर ली।
एसएसपी ने बताया कि मुंशी का परिवार पुलिस लाईन में रहता है। उसका एक साल का पुत्र व पांच वर्ष की बेटी है। मुंशी के परिवार के साथ संबंध बहुत ही अच्छे थे, लेकिन एक महिला द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के कारण मुंशी ने आत्महत्या कर ली। सुसाईड नोट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग