मुन्ना बजरंगी का आपराधिक उत्तराधिकारी आया पुलिस गिरफ्त में
लूटेरे तथा मुन्ना बजरंगी व अमन सिंह गैंग के कुख्यात शूटर अभिनव सिंह उर्फ बडू को एसटीएफ ने लखनऊ से किया गिरफ्तार है।
लखनऊ। सुपारी किलर, लूटेरे तथा मुन्ना बजरंगी व अमन सिंह गैंग के कुख्यात शूटर अभिनव सिंह उर्फ बडू को एसटीएफ ने लखनऊ से किया गिरफ्तार है।
गुरूवार को राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत से एसटीएफ टीम को मुन्ना बजरंगी के आपराधिक उत्तराधिकारी व अमन सिंह गिरोह के कुख्यात शूटर अभिनव प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है । झारखण्ड राज्य के औद्योगिक जनपद धनबाद एवं रॉची में विगत कुछ वर्षों से व्यापारियों व कोल कम्पनियों में नियुक्त अधिकारियों से रंगदारी मांगने की घटनाएं निरन्तर घटित हो रहीं थीं। रंगदारी न देने पर हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसी जघन्य घटनाएं भी कारित की जा रही थी । जिसके सम्बन्ध में कई अभियोग भी पंजीकृत है। रंगदारी आभासी दूरभाष नम्बरों से मांगे जाने के कारण वास्तविक अपराधी तक पहुंचना स्थानीय प्रशासन के लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा था। परिणाम स्वरूप व्यापारियों में दहशत के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को निरन्तर शान्ति व्यवस्था की समस्या से भी गुजरना पड़ रहा था। छानबीन के उपरान्त धनबाद व रॉची जेल में निरूद्ध उत्तर प्रदेश के अपराधी अमन सिंह व धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिन्कू द्वारा इन घटनाओं को उत्तर प्रदेश के शूटर्स के माध्यम से कराये जाने की जानकारी होने पर मुरारी लाल मीना , अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल ब्रान्च, रांची , झारखण्ड द्वारा एसटीएफ उत्तर प्रदेश से घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया एवं पंजीकृत अभियोग के विवेचक को भी एसटीएफ मुख्यालय भेजा गया। बदमाशो की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ को अभिसूचना संकलन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
झारखण्ड पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त सूचनाओं को विकसित करने पर पता चला कि जनपद अम्बेडकरनगर , उत्तर प्रदेश निवासी अमन सिंह राची जेल में तथा जनपद प्रयागराज , उत्तर प्रदेश निवासी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ रिन्कू सिंह धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में निरूद्ध है, जिन्होंने कोल इण्डस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए झारखण्ड व उत्तर प्रदेश के अपराधियों का एक संगठित गिरोह तैयार किया है, जो आपस में इन्टरनेट कालिंग के माध्यम से निरन्तर सम्पर्क में रहकर धनबाद व रांची में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आमसूचना सकलन के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि अभिनव प्रताप सिह भटियारी चोराहा , थाना क्षेत्र चिनहट लखनऊ आने वाला है। इस सूचना पर निरीक्षक पंकज मिश्र के नेतृत्व में उनि शैलेन्द्र सिंह व संतोष सिंह एवं झारखण्ड पुलिस के विवेचक उनि अजय सिंह यादव व आरक्षी दीपक सिंह को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त अभिनव प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया,