मां और दो बहनों की युवक ने की हत्या

एक युवक ने आज अपनी सौतेली माँ और दो बहनों की हत्या कर दी;

Update: 2021-07-15 15:32 GMT

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक युवक ने आज अपनी सौतेली माँ और दो बहनों की हत्या कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के अनुसार सीहोर के नजदीकी ग्राम कोरिया छीतू में आज दोपहर नरेंद्र नामक एक युवक ने अपनी माँ चिंता बाई और दो बहन अयोध्या और एक अवयस्क बहन चिल्ली की धारदार हथियारों से खेत वाले घर पर हत्या कर दी। इस घटना के बाद वह फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। पुलिस में नरेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम की घोषणा की गई है।

बताया कि आरोपी नरेंद्र की उसके पिता अनोखी लाल में कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। पिता ने अपने लड़के नरेंद्र के खिलाफ मंडी पुलिस में चोरी का मामला भी दर्ज कराया था। साथ ही नरेंद्र की अपनी सौतेली मां से पटती नहीं थी आए दिन झगड़ा हुआ करता था।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीहोर जिला चिकित्सालय भेजा है।

वार्ता

Tags:    

Similar News