आखिर पकड़ा ही गया मोनू मानेसर- नूंह हिंसा से भी कनेक्शन

सिविल ड्रेस में तीन गाड़ियों में सवार होकर पहुंची हरियाणा पुलिस ने कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2023-09-12 08:39 GMT

नई दिल्ली। सिविल ड्रेस में तीन गाड़ियों में सवार होकर पहुंची हरियाणा पुलिस की टीम ने कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक मोनू मानेसर को हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन गुरुग्राम के सेक्टर एक स्थित मार्केट से मोनू मानेसर को हिरासत में लेने की जानकारी मिल रही है। नासिर जुनैद की हत्या से लेकर मोनू मानेसर नूंह में हुई हिंसा के मामलों के आरोपों से घिरा हुआ है।


मंगलवार को हरियाणा पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गुरुग्राम के सेक्टर एक स्थित मार्केट से मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया गया है। कथित गौर रक्षक मोनू मानेसर की गिरफ्तारी करने के लिए हरियाणा पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में तीन गाड़ियों में सवार होकर मार्केट में पहुंची थी। जहां पुलिस ने मार्केट की घेराबंदी करते हुए कथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया है। जानकारी मिल रही है कि मोनू मानेसर को हिरासत में लेने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।


मोनू मानेसर की तलाश राजस्थान और हरियाणा पुलिस द्वारा 1 साल से भी अधिक समय से की जा रही थी। जिसके चलते हरियाणा और राजस्थान की पुलिस उसकी घेराबंदी में लगी हुई थी।राजस्थान के भरतपुर से अगवा करने के बाद कत्ल किए गए नासिर एवं जुनैद की हत्या के मामले में नाम आने के बाद से मोनू मानेसर अंडरग्राउंड चल रहा था। इसके अलावा हाल ही में पिछले दिनों हरियाणा के मेवात के मुंह में हुई हिंसा के मामले में भी उसका नाम जोड़ा गया था। दावा किया गया था कि मोनू मानेसर के विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने की सूचना के बाद ही नूंह में हिंसा की ज्वाला भड़की थी।

Full View

Tags:    

Similar News