MLC व भाईयों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
दोहरे हत्याकांड मामले में रासुका में निरुद्ध विधान परिषद सदस्य और उनके भाइयों समेत छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।;
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दोहरे हत्याकांड मामले में रासुका में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक और उनके दो भाइयों समेत छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मई माह में शहर के मोहल्ला नारायनपुर में एक मंदिर भूमि को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता मंजुल चौबे एवं उसकी चचेरी बहन सुधा चौबे की हत्या के मामले में रासुका में निरुद्ध एमएलसी कमलेश पाठक के तीन शस्त्र लाइसेंस रिवाल्वर,रायफल व डबल बैरल बन्दूक,उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक की रिवाल्वर,भाई पूर्व सदस्य जिला पंचायत रामू पाठक की रायफल एवं एक अन्य आरोपी कुलदीप अवस्थी की रायफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।