स्वास्थ्य अधिकारी के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग

स्वास्थ्य अधिकारी के घर के बाहर हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं

Update: 2021-05-15 07:10 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में नगर पालिक निगम में पदस्थ एक स्वास्थ्य अधिकारी के घर के बाहर हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी, हालाकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल दोपहर एक समाज विशेष के आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने नगर निगम में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर के घर के बाहर कट्टों से आधा घंटे तक जमकर फायरिंग की और घर पर पत्थरों से भी हमला किया। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी और आरोपियों के बीच किसी आपराधिक मामले को लेकर पिछले कई वर्षों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। दोनों पक्षों में पूर्व में भी फायरिंग की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News