फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान बदसलूकी- शाहनवाज राना और 2 महिलाओ को..
थाना सिविल लाईन पुलिस ने दो महिला सहित तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है।;
मुजफ्फरनगर। शहर के राणा चौक पर स्थित राणा स्टील फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान कर्मचारियों के साथ हुई बदसलूकी के मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस ने दो महिला सहित शाहनवाज राना को अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है।
मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार दिनांक 05.12.2024 को जीएसटी विभाग, मेरठ की एक टीम द्वारा राणा चौक के पास स्थित राणा स्टील फैक्ट्री में वारण्ट के साथ छापेमारी की गयी थी। इसी दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा टीम का घेराव कर हमला करने, बदसलूकी करने तथा उग्र व्यवहार कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव की घटना कारित करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर उच्चाधिकारीगण मय पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। जीएसटी टीम द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा टीम का घेराव कर हमला करने, बदसलूकी करने तथा उग्र व्यवहार कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा 02 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।