मेडिकल ऑफिसर ले रहे थे रिश्वत-CBI ने किया गिरफ्तार

मेडिकल डिवाइस अफसरों को सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2021-05-16 11:04 GMT

अहमदाबाद। चिकित्सीय उपकरण लाइसेंस जारी करने की एवज में लाखों रुपए की रिश्वत ले रहे मेडिकल डिवाइस अफसरों को सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई अफसरों की इस कार्यवाही से स्वास्थ्य महकमे में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

रविवार को सीबीआई की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन के मेडिकल डिवाइस ऑफिसर पराग भूषण गौतम और उनके साथ इसी पद पर कार्यरत उनके सहयोगी आर.मोहन को एक प्रकार का चिकित्सीय उपकरण लाइसेंस जारी करने के एवज में रिश्वत लेते हुए जाल बिछाकर पकड़ा गया है। दरअसल दोनों अधिकारी एक चिकित्सीय उपकरण बनाने वाली कंपनी के मालिक से लाइसेंस देने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। दोनों अधिकारियों की हरकतों से बुरी तरह से तंग आए पीड़ित फैक्ट्री मालिक ने सीबीआई से मामले की शिकायत कर दी।

सीबीआई की टीम में पूरी तैयारी के साथ जाल बिछाते हुए चिकित्सा उपकरण लाइसेंस जारी करने की एवज में दोनों अफसरों को फैक्ट्री मालिक से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई के हत्थे चढ़े पराग भूषण गौतम के आवास से की गई छानबीन में 13 लाख 90 हजार रूपये की नगदी और कुछ दस्तावेज तथा आर मोहन के आवास से छापेमारी के दौरान 11 लाख 40 हजार रूपये की नगदी बरामद की गई है। सीबीआई की इस बड़ी कार्यवाही से रिश्वत लेकर काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News