पुलिस कमांडर ने लपका बेहतरीन कैच-जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड अरेस्ट

गिरफ्तारी में लगी पुलिस ने एक और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर फर्जी जमीन घोटाले मैं एक बड़ी कार्रवाई की है।

Update: 2022-12-12 08:57 GMT

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर फर्जी जमीन घोटाले में दर्ज मामलों में नामजद फर्जीवाड़ा करने वालों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस ने एक और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर फर्जी जमीन घोटाले मैं एक बड़ी कार्रवाई की है।

दरअसल थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के 33 अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। इसके अतिरिक्त 10 मुकदमें और भी पंजीकृत हुए है। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था। जिसमें दिनांक 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

आज सोमवार को थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा एक और सह अभियुक्त सालिक राम सिंह को मुखबिर खास की सूचना पर अम्बेडकर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व0 सतीश चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा करा दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-240/16, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत था। उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ फर्जी जमीन बैनामा कराने के लगभग दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। जमीन घोटाले के मास्टर माइंड की गिरफ्तारी करने वाली टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक अपराध अनंत कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा और प्रभारी एस0ओ0जी0 संतोष कुमार सिंह द्वारा की गई।

Tags:    

Similar News