पैंतरेबाजी जारी- बृजभूषण पर एफआईआर के बाद जंतर मंतर पर बिजली पानी काटा

एफ आई आर दर्ज करने के बाद प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को जंतर-मंतर से हटाने के लिए धरना स्थल की बिजली पानी काट दी है।

Update: 2023-04-29 06:03 GMT

नई दिल्ली। कोर्ट के सुप्रीम आदेशों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के उत्पीड़न के मामले को लेकर मजबूरी में एफ आई आर दर्ज करने वाली पुलिस लगातार अपनी पैेंतरेबाजी दिखाने में जुटी हुई है। महिला पहलवानों के साथ राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान बजरंग पूनिया में दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने मजबूरी में एफ आई आर दर्ज करने के बाद प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को जंतर-मंतर से हटाने के लिए धरना स्थल की बिजली पानी काट दी है।

शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के साथ राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बृजभूषण शरण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद मजबूरी में एफ आई आर दर्ज करने वाली दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को जंतर मंतर से हटाने के लिए धरना स्थल की बिजली आपूर्ति को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।

बजरंग पूनिया ने दावा किया है कि पुलिस प्रशासन अन्य स्थान से भी धरना स्थल पर पानी नहीं लाने दे रहा है और खाना लाने से भी मना किया जा रहा है। यहां तक की धरना स्थल पर अंधेरा पसराने की मंशा से बिजली भी काट दी गई है। उन्होंने कहा है कि हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन दिल्ली पुलिस उसे भी धरना स्थल तक नहीं पहुंचने दे रही है और सामान लाने वाले लोगों को बाहर से ही मारपीट कर खदेड़ देती है। किसी को भी सामान धरना स्थल तक ले जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस हमारे साथ ऐसा बर्ताव कर रही है जैसे हम कोई बहुत बड़े क्रिमिनल हो। उन्होंने कहा है कि जब तक हमें न्याय मिल नहीं मिलता है उस वक्त तक हम लोग जंतर-मंतर पर डटे रहेंगे। पुलिस और प्रशासन हमारे ऊपर चाहे कितना भी अत्याचार क्यों नहीं करें।

Tags:    

Similar News