ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत- ट्रक चालक फरार

बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।;

Update: 2023-01-31 10:16 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मरहिंया गांव निवासी राजा शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उर्फ अजय शर्मा अपनी मोटरसाइकिल से अपने फर्निचर की दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान मरहिंया तेनुआ पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।

Tags:    

Similar News