जमीन खाली कराने को लेकर किसानों की पुलिस से भिड़ंत- लाठी चार्ज...

जमीन खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई।;

Update: 2025-03-11 09:07 GMT

गुरदासपुर। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन को खाली कराने को लेकर किसानों का पुलिस के साथ टकराव हो गया है। जमीन खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए किसानों को खदेड दिया है।

मंगलवार को दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस वे के लिए सरकार की ओर से अधिग्रहित की गई जमीन को खाली कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान जैसे ही पुलिस द्वारा किसानों की खड़ी फसल पर मशीन चलाई गई, वैसे ही किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे।

मामला हाथ से निकलता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और किसानों को मौके से खदेड दिया, हालांकि अभी तक भी मौके पर पुलिस और किसानों के बीच टकराव के हालात बने हुए हैं। इस घटना में सात किसानों के घायल होने की खबर मिल रही है।

किसानों का आरोप है कि सरकार की ओर से अधिग्रहित की गई जमीनों का अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिला है, इसलिए वह अपनी जमीन पर अभी तक खेती कर रहे हैं।

उधर जिला प्रशासन का कहना है कि किसानों को सरकार की ओर से मुआवजा दे दिया गया है और अब यह जमीन सरकार की है। इस जमीन पर किसानों को खेती करने का अब हक कोई हक नहीं है।

Tags:    

Similar News