अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी व लखटकिया इनामी गिरफ्तार

जनपद में लगभग जहरीली शराब से 108 लोगों की जान जा चुकी है। मौतों को सिलसिला अभी भी जारी है।

Update: 2021-06-06 05:42 GMT

अलीगढ़। जनपद में लगभग जहरीली शराब से 108 लोगों की जान जा चुकी है। मौतों को सिलसिला अभी भी जारी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को बुलंदशहर बाॅर्डर से अरेस्ट कर लिया है। उस पर एक लाख रूपये का भी इनाम था। इससे पूर्व में भी पुलिस ने 25 हजार का इनामी व आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। प्रशासन ने मुख्य आरोपी के अवैध रूप से बने फाॅर्म हाऊस का ध्वस्तीकरण दे दिया था।

शराब कांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी बीजेपी नेता बीडीसी ऋषि शर्मा के थाना जवां क्षेत्र स्थित फार्म हाउस पर शनिवार काके प्रशासन ने जेसीबी चलवा दी। उपजिलाधिकारी कोल रंजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने गांव छेरत में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जहरीली शराब का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ। मौतों को सिलसिला अभी भी जारी है। प्रशासन के शिकंजे के बाद शराब माफियाओं ने जहरीली शराब को नहरों में बहा दी है, इसी कारणवश शुरूआत में जवां नहर में बहकर मिले देशी शराब के पौव्वे पीने से लगभग 10 मजदूरों की मृत्यु हो गई थी। अकबराबाद में शेखा नहर में मिले पौव्वे पीने से मजदूरों की हालत नाजुक हो गई थी। बीते कल बिहार निवासी पांच मजदूरों की जेएन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। जवां व अकराबाद क्षेत्र में बहकर आई जहरीली शराब से मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में सिंचाई विभाग ऊपरी गंगा की सफाई कराने के साथ ही अवैध शराब को खोजकर नष्ट करेगा। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को दो दिन नहर बंद करने के आदेश दिये हैं। इन दो दिनों में विभाग नहर बंद कर सफाई करायेगा।

Tags:    

Similar News