माफिया अतीक के गुर्गे बाप बेटे बमों के साथ गिरफ्तार- जा रहे थे..
माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद भी उनके गुर्गे अभी तक अपना वजूद बनाए हुए हैं।
प्रयागराज। पुलिस ने माफिया सरगना अतीक अहमद के समर्थक बाप बेटों को साथ देशी बमों के साथ गिरफ्तार किया है, जो इन बमों को माफिया अतीक के दफ्तर में सुरक्षित रखने के लिए जा रहे थे। माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद भी उनके गुर्गे अभी तक अपना वजूद बनाए हुए हैं।
माफिया अतीक अहमद के बंद दफ्तर के पास से पुलिस ने उसके समर्थक बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस को 7 देशी बम बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए बाप बेटे कबाडी का काम करते हैं और अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान के पास रहते हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बाप बेटे ने की गई पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद का नजदीकी होने की वजह से उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए यह देसी अपने घर के भीतर रखे थे।
9 अक्टूबर को जब अतीक अहमद के दोनों बेटे बाल संरक्षण गृह से बाहर आए थे तो यह बम दफ्तर से हटवा दिए गए थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने अतीक के बेटों के आने का जश्न मनाया था और इस दौरान की गई आतिशबाजी में भी वह शामिल रहे थे। उन्होंने बताया कि अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई के दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ कमेंट के साथ पोस्ट भी की थी।