बेटा पाने की चाहत में गंवा दी पत्नी और बेटी- पुलिस ने लिया हिरासत में
एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन करते हुए बेटी के शव को बरामद कर लिया है, जबकि मां के शव की तलाश अभी तक जारी है।;
मेरठ। बेटा पाने की चाहत में गंग नहर पर पूजा अर्चना करने के लिए गई महिला गंग नहर में गिरी अपनी बेटी को बचाने के चक्कर में भीतर ही समा गई। मामले की जानकारी पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन करते हुए बेटी के शव को बरामद कर लिया है, जबकि मां के शव की तलाश अभी तक जारी है।
रविवार की सवेरे जानी थाना क्षेत्र के किठोली गांव का रहने वाला तीन बेटियों का बाप आशीष अपनी पत्नी ज्योति और बेटियों के साथ सवेरे के समय रोहटा थाना क्षेत्र की गंग नहर पर पूजा अर्चना करने के लिए गया था। उसी समय उसकी 2 साल की बेटी भव्या अचानक से नहर में गिर गई। बेटी को बचाने के लिए पीछे से उसकी मां ज्योति भी गंग नहर में कूद पड़ी। मां बेटी के नहर में गिरते ही आशीष ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबे को सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। गोताखोरों की मदद से पानी में डूबी बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन ज्योति का शव अभी तक हाथ नहीं लग पाया है।
उधर पुलिस ने आशीष को हिरासत में ले लिया है। सूचना मिलने के बाद आशीष के पिता धन सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस आशीष के पिता से भी पूछताछ कर रही है। जानकारी मिल रही है कि मोदीनगर के किसी ओझा के चक्कर में आया आशीष उससे बेटा होने का उपाय करा रहा था। उसी ओझा ने गंगा में पांच रविवार सवेरे 5:00 बजे नहाने का उपाय भी बताया था। आज पहले ही रविवार को यह जानलेवा हादसा हो गया है।