बीड़ी व्यापारी के कर्मचारी से लाखों की लूट का खुलासा

बीड़ी व्यापारी के कर्मचारी से 18 लाख रुपए लूटने के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई धनराशि बरामद कर ली।

Update: 2021-01-12 11:35 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर के अरनिया क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में शिवाजी स्टाइल में दिल्ली के बीड़ी व्यापारी के कर्मचारी से 18 लाख रुपए लूटने के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई धनराशि बरामद कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शास्त्री पार्क दिल्ली निवासी मोहम्मद सिराज ने 26 दिसम्बर को अरनिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने नेशनल हाईवे स्थित रोहिडा गांव के शारदा ढाबे से आगे उसकी कार को रोक लिया और दो बदमाश जबरन उसकी कार में बैठ गए। रास्ते में 18 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और उसके चालक मुनव्वर शैक्ख उर्फ मुन्ना को गाड़ी से नीचे धकेल कर कार लेकर भाग गए।


उन्होंने बताया कि मोहम्मद सिराज हाथरस के सातवीं कक्षा से बीड़ी का भुगतान लेकर दिल्ली लौट रहा था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल को ट्रेस करने के बाद मोटरसाइकिल शास्त्री पार्क दिल्ली स्थित एक मकान में अंदर घुसते हुए नजर आए। पुलिस ने उस मकान की निगरानी शुरू कर दी। जांच में कार चालक मुनव्वर शैक्ख उर्फ मुन्ना की गतिविधि संदिग्ध नजर आई। जांच में मुनव्वर शेख उर्फ मुन्ना निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली धर्मेंद्र कुमार निवासी जिला शामली, मनोज उर्फ काके मूलनिवासी याकूबपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर और जियाउल शेख निवासी डीडीए फ्लैट शास्त्री पार्क दिल्ली के नाम प्रकाश में आए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कई बार इनके घर दबिश दी लेकिन गिरफ्तार नहीं हो सकी। स्वाट टीम के प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी और अरनिया के थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी ने मंगलवार को अरनिया क्षेत्र में वाहनों की जांच में जुटे थे। मुखबिर की सूचना पर लूट के सूत्रधार मुनव्वर शैक्ख उर्फ मुन्ना को उसके घर से दबोच लिया। बाद में पुलिस ने धर्मेंद्र और मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया।


उन्होंने बताया कि मुनव्वर के घर से 200000 धर्मेंद्र के घर से 500000 और मनोज उर्फ काके के घर से एक लाख रुपए की नगदी बरामद की गई। उस दौरान जियाउल शेख के घर पर भी दबिश दी लेकिन वह पुलिस को देखकर खिड़की से कूद कर भाग गया, उसके घर की तलाशी पर 1000000 रुपए की नकदी और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लूट की योजना व्यापारी के चालक मुनव्वर शैक्ख उर्फ मुन्ना नहीं बनाई थी इस योजना में उसने धर्मेंद्र मनोज जियाउल शेख और एक अन्य व्यक्तियों को भी शामिल किया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र रेलवे सुरक्षा बल में आरक्षी के रूप में सेवारत है और वर्तमान में उसकी तैनाती दिल्ली में है वही मनोज उर्फ काकी के विरुद्ध गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में चोरी लूट हत्या के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रेशमा के पति जियाउल शेख और लूट में शामिल उसकी एक और साथी की तलाश में जुटी है।



 


Tags:    

Similar News