8.49 करोड़ लूटकर तीर्थयात्रा पर निकली लुटेरी 10 रुपए के चक्कर में..

करोड़ों रुपए लूटकर भागी डाकू हसीना महज 10 रूपये के चक्कर में पुलिस के जाल में फंस गई।

Update: 2023-06-19 06:36 GMT

देहरादून। तकरीबन साढे आठ करोड रुपए की लूट के सनसनीखेज मामले को अंजाम देने के बाद तीर्थ यात्रा पर निकली मास्टरमाईंड डाकू हसीना को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। करोड़ों रुपए लूटकर भागी डाकू हसीना महज 10 रूपये के चक्कर में पुलिस के जाल में फंस गई। उत्तराखंड के चमोली स्थित हेमकुंड साहिब जा रही डाकू हसीना मनदीप कौर को उसके पति जसविंदर सिंह के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 8.49 करोड़ रुपए की लूट को अंजाम देने में सफल रहने पर डाकू हसीना ऊपर वाले को धन्यवाद देने के लिए अपने पति जसविंदर सिंह के साथ हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा पर निकली थी।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद डाकू हसीना और उसके पति के कब्जे से 21 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। 10 रूपये के चक्कर में पुलिस द्वारा बिछाई के जाल में फंसी डाकू हसीना और उसके पति समेत पुलिस ने तकरीबन साढे आठ करोड़ रुपए की लूट के मामले में दर्जन भर लोगों में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पंजाब पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि तकरीबन 8.30 करोड़ रुपए की लूट को अंजाम देने के बाद मास्टरमाइंड मनदीप कौर अपने पति जसविंदर सिंह के साथ नेपाल भागने का प्लान बना चुकी है। परंतु नेपाल जाने से पहले वह लूट में सफलता के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने हेतु हरिद्वार, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले हैं। पुलिस को इन दोनों के तीर्थ यात्रा पर जाने का पता लग चुका था। लेकिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ में लुटेरी और उसके पति को तलाशना मुश्किल था। लिहाजा पुलिस ने एक मास्टर प्लान तैयार किया और उसके मुताबिक रास्ते में कैंप लगाकर तीर्थ यात्रा पर जा रहे लोगों को मुफ्त में कोल्ड ड्रिंक बांटने शुरू कर दिए।Full View

अन्य श्रद्धालुओं की तरह डाकू हसीना और उसके पति को भी मुफ्त की ड्रिंक्स ने पुलिस द्वारा लगाए गए स्टाल तक पहुंचा दिया। मुफ्त की कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद जब डाकू हसीना और उसके पति ने अपने चेहरे पर लगा मास्क हटाया तो पुलिस द्वारा दोनों को पहचान लिया गया। पुलिस ने तत्काल दोनों की गिरफ्तारी करना मुुनासिब नही समझा। बल्कि हेमकुंड साहिब पहुंचकर उन्हें दरबार साहिब में शीश झुकाने का मौका दिया गया। दरबार साहिब में जैसे ही शीश झुकाने के बाद पति-पत्नी बाहर निकले तो पहले से ही तांक में लगी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News