गौतस्करों को गिरफ्तार कर बरामद की जिंदा गाय व अवैध शस्त्र

सएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर ने दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-10-07 08:13 GMT
गौतस्करों को गिरफ्तार कर बरामद की जिंदा गाय व अवैध शस्त्र
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर ने दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से जिंदा गाय समेत अवैध शस्त्र बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही ग्राम सुजडू के जंगल से 02 गौ-तस्कर अभियुक्तगण को से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 01 गाय (जिन्दा), गोकशी के उपकरण (01 कुल्हाडी, 02 छुरा, 01 लोहे की राड, 01 लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक की रस्सी के 02 टुकडे, 05 प्लास्टिक के कट्टे आदि), 1 तंमचा मय 01 जिन्दा बरामद किये है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम साजिद पुत्र इलियास निवासी जहागीर पट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, शाहआलम पुत्र सिराजू निवासी खालासा पट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।



Tags:    

Similar News