ढाबों पर पिलाई जा रही थी शराब- चौकी प्रभारी निलंबित, सिपाही लाइन हाजिर

चौकी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए आधा दर्जन से भी अधिक सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है

Update: 2022-04-23 09:23 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़े तेवर दिखाते हुए इलाके के ढाबों पर शराब पिलाए जाने की बात का पता चलते ही चौकी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए आधा दर्जन से भी अधिक सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। एक चौकी प्रभारी एवं आधा दर्जन से अधिक सिपाहियों के लाइन हाजिर कर दिए जाने से लापरवाही के आलम में अपना काम कर रहे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना नई मंडी इलाके की कूकडा मंडी चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह भाटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके वरिष्ठ विरूद्ध जांच किए जाने का जिम्मा एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को सौंपा है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कूकडा मंडी चौकी पर कार्यरत सात आरक्षियों को भी तत्काल प्रभाव से लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। इन पुलिसकर्मियों के कार्यों की जांच भी एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को सौंपी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से बड़े पैमाने पर आज की गई इस कार्रवाई से लापरवाह एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से यह कार्यवाही कूकड़ा मंडी क्षेत्र के ढाबों पर शराब पिलाए जाने के मामले को लेकर अंजाम दी गई है।

Tags:    

Similar News