मशहूर बाजार का मकान हुआ जमींदोज, तीन गंभीर
जमीन पर गिरे मकान के मलबे में लगभग आधा दर्जन लोग दब गए।
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के सबसे मशहूर सदर बाजार में बना एक मकान अचानक से भरभरा कर नीचे आ गिरा। जमीन पर गिरे मकान के मलबे में लगभग आधा दर्जन लोग दब गए। सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने तुरंत ही राहत कार्य शुरू करते हुए मलबे में दबे लोगों को निकाला। जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
मंगलवार को पुरानी दिल्ली के सबसे मशहूर और अति व्यस्ततम सदर बाजार इलाके में सवेरे के समय जब लोगों की आवाजाही चल रही थी और लोग तैयार होकर अपने काम धंधे के सिलसिले में गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सदर बाजार के कुरैशीनगर की गली में बना एक मकान अचानक से भरभरा कर जमीन पर आ गिरा। जमींदोज हुए मकान के मलबे में 5 लोग दब गए। दिन निकलते ही मकान के गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने तुरंत ही दमकल विभाग को इस हादसे की जानकारी दी। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तुरंत ही राहत कार्य शुरू करते हुए मलबा हटाकर उसके नीचे दबे 5 लोगों को निकाला और एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां 3 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सदर बाजार में मकान गिरने का यह हादसा सवेरे लगभग 10.30 बजे हुआ। जिससे समूचे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर इकट्ठा हुए अनेक लोग स्वयं ही मलबा हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे। लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। बाद में फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करते हुए मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालकर उनकी जान बचा ली।