भूमाफिया का बुलडोजर एक्शन- ढहा दी 40 साल पुरानी दुकान- पीड़िता...

पीड़िता द्वारा प्रदर्शन करते हुए बताया गया है कि 40 साल से यह दुकान उनके पास थी।

Update: 2024-11-13 07:56 GMT

मुजफ्फरनगर। पूरे देश की पब्लिक जब सरकारों के बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले को सुनने की तैयारी कर रही थी, उससे पहले ही रात के समय भू माफिया ने बुलडोजर एक्शन की कार्यवाही को अंजाम देते हुए 40 साल पुरानी दुकान को गिरा दिया। दुकान गिराने की जानकारी मिलते ही पीड़िता भारतीय किसान यूनियन के साथ धरना देकर बैठ गई और तीन बच्चों के साथ आत्मदाह का अल्टीमेटम दे दिया है।

जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में पुराने जीटी रोड पर स्थित थाने से सटी दुकान को रात के अंधेरे में भू माफिया ने बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया है। गिराई गई दुकान को अपनी बताते हुए बुजुर्ग महिला भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गई और दुकान तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया।

देर रात धरना स्थल पर किए गए प्रदर्शन के दौरान पीड़िता रजनी अग्रवाल ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि आरोपी भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर वह अपने तीनों बच्चों के साथ आत्मदाह कर देगी।

थाने से सटी अग्रवाल मेडिकल स्टोर की दुकान की छत को देर रात जेसीबी से तोड़ दिए जाने के मामले को लेकर पीड़िता द्वारा प्रदर्शन करते हुए बताया गया है कि 40 साल से यह दुकान उनके पास थी। लेकिन भूमाफिया ने देर रात उसकी दुकान पर बुलडोजर चला दिया है।

रजनी अग्रवाल का कहना है कि दुकान पर बुलडोजर चलने के बाद अब उसका बेटा वंश अग्रवाल एवं परिवार के अन्य सदस्य सड़क पर आ गए हैं। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। दुकान गिराने के इस मामले को लेकर कस्बे में लोग तरह-तरह की चर्चा करते हुए भू माफियाओं के हौसले बुलंद होने की बात कह रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News