गवाही देने जा रहे शहर कोतवाली इंस्पेक्टर की हुई एक्सीडेंट में मौत

तेज रफ्तार की कार में टक्कर लगने से दर्दनाक दुर्घटना हो गई। इस हादसे में शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर की मौत हो गई।;

Update: 2023-01-07 10:52 GMT

प्रयागराज। तेज रफ्तार की कार में टक्कर लगने से दर्दनाक दुर्घटना हो गई। इस हादसे में शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी अपनी कार से गवाही दने के लिये रायबरेली की गैंगस्टर कोर्ट में जा रहा था। इसी दौरान तेज स्पीड ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड गये। बताया जा रहा है कि गैस कटर से कार को काटकर इंस्पेक्टर को बाहन निकाला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

Tags:    

Similar News