झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की कोतवाल ने ली सुध

मिशन शक्ति सेकण्ड फेज के तीसरे दिन बाल श्रम, महिला, बाल तस्करी व भिक्षावृत्ति जैसे गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दों के विषय मे जन जागरूकता अभियान चलाया।;

Update: 2020-12-12 11:12 GMT

बुढ़ाना। कस्बे में झुग्गी झोपड़ियों में अस्थाई रूप से निवास कर रहे कई गरीब परिवारों के सदस्यों की कोतवाल ने सुध लेते हुए उनसे उम्मीद जताई कि वे बाल श्रम, महिला और बाल तस्करी के अलावा भिक्षावृत्ति में किसी भी तरह से संलिप्त ना हों क्योंकि ये सभी गैर कानूनी है जोकि आपको मुजरिम की श्रेणी में रखती है।

बुढ़ाना कोतवाल मगनवीर सिंह गिल ने आज शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति सेकण्ड फेज के तीसरे दिन बाल श्रम, महिला, बाल तस्करी व भिक्षावृत्ति जैसे गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दों के विषय मे जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान वे कस्बें के विभिन्न स्थानोें पर झुग्गी-झोंपडियां बनाकर अस्थाई रूप से रह रहे परिवारों के बीच गयें और उन्हे बालश्रम, बच्चों व महिलाएं के उत्पीडन को रोकने के बने कानूनों के प्रति जागरूक किया।


उन्होनें बताया कि भिक्षावृत्ति गैर कानूनी ही नही बल्कि एक अभिशाप है। जो कई बार जाने-अंजाने में इंसान की अपराधों की दलदल में धकेल देता है। जिससे खुद के साथ-साथ परिजनों का जीवन भी नारकीय बन जाता है। इसलिए इस तरह के अपराधों में लिप्त ना होकर अपने बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करें। उनको भिक्षा के लिए नहीं बल्कि शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों को भयंकर सर्दी से बचाने के लिए उनको ऊनी टोपे, पढ़ने के लिए पुस्तकें, कॉपी, पेन पेंसिल और खेलने के लिए खेल का सामान देकर बच्चों में एक नई उर्जा का संचार किया। बच्चे ये सभी सामान पाकर खुश हो गए। इस मौके पर राजीव गर्ग, डॉक्टर राजीव कुमार, शिवराज सिंह, नीरज लोमश, अशोक कुमार व नौशाद शामिल रहे। कार्यक्रम आयोजक डॉक्टर राजीव कुमार रहे।

Tags:    

Similar News