आयरन बिजनेसमैन का हुआ किडनैप- 1 करोड़ की मांगी फिरौती

उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कस्बे से सोमवार सुबह कार सवार अज्ञात बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी का अपहरण कर लिया।

Update: 2020-10-26 05:49 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कस्बे से सोमवार सुबह कार सवार अज्ञात बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी का अपहरण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी लोहा व्यापारी के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि कस्बा बड़ौत में खत्री गढ़ी निवासी आदीश जैन का कस्बे में ही लोहे का बड़ा कारोबार है। सोमवार सुबह वे घर से गाड़ी से लोहा उतरवाने के लिए गोदाम की ओर निकले थे। जैसे ही वे घर से बाहर निकलकर गली में कुछ दूर ही पहुंचे कि कार में सवार होकर आये अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर लिया और बीच बाजार से होते हुए फरार हो गए।

अलसुबह व्यापारी के अपहरण की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पारिवारिक सूत्रों की माने तो अपहृताओ ने व्यापारी को छोड़ने के बदले फोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News