पुलिस को चकमा देकर कन्नौज रेप कांड के आरोपी के भाई का कोर्ट में सरेंडर

इससे पहले पाॅक्सो एक्ट में सरेंडर के बाद मिली जमानत के उपरांत आरोपी परार हो गया था।;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-10-03 12:28 GMT
पुलिस को चकमा देकर कन्नौज रेप कांड के आरोपी के भाई का कोर्ट में सरेंडर
  • whatsapp icon

 कन्नौज। कॉलेज के भीतर अंजाम दिए गए नाबालिग से रेपकांड के सबूत मिटाने के जिस आरोपी को तलाशने में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई थी, वह पुलिस को चकमा देकर अदालत पहुंचते हुए सरेंडर करने में कामयाब हो गया है। इससे पहले पाॅक्सो एक्ट में सरेंडर के बाद मिली जमानत के उपरांत आरोपी परार हो गया था।

 बृहस्पतिवार को कन्नौज रेप कांड के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने एक बार से पुलिस को चकमा देकर अदालत में आत्म समर्पण कर दिया है।

Full View


 गैंगस्टर एक्ट के मामले में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में पुलिस की पांच टीमें जिस नीलू यादव को तलाश करती हुई इधर से उधर घूम रही थी, वह एक बार फिर से पहले की तरह पुलिस को चकमा देते हुए आज अदालत में पहुंच गया।

 पुलिस ने नीलू को कॉलेज के भीतर अंजाम दिए गए नाबालिग से रेप कांड के सबूत मिटाने का आरोपी बनाया गया है। आज किए गए सरेंडर से पहले नीलू यादव ने 3 सितंबर को भी पाॅक्सो कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया था।

 अदालत द्वारा जेल भेजे जाने के बाद 27 सितंबर को उसे जमानत मिल गई थी, इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर के मुकदमे में जब उसकी तलाश शुरू की तो वह फिर से भूमिगत हो गया था।

Tags:    

Similar News