कलयुगी पुत्र ने बुजुर्ग मां को थप्पड़ मारकर मौत की नींद सुलाया

किराएदार से विवाद 76 वर्षीय अपनी बुजुर्ग मां को थप्पड़ मार कर मौत की नींद सुला दिया।

Update: 2021-03-17 06:59 GMT

नई दिल्ली। किराएदार से हुए विवाद के बाद हुई कहासुनी में कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए 76 वर्षीय अपनी बुजुर्ग मां को थप्पड़ मार कर मौत की नींद सुला दिया। आरोपी ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मौत की नींद सोई मां का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को वारदात का पता चला तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया 76 वर्षीय बुजुर्ग अवतार कौर अपने बेटे रणवीर व बहू के साथ महानगर के सेवक पार्क इलाके में रहती थी। 15 मार्च को दिन में उस महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि पार्किंग को लेकर उसका किरायेदार से विवाद चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मामला सुलझ चुका है। पुलिस को महिला ने कहा कि वह अब इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करना चाहती है। बताया जाता है कि इस घटना के बाद रणवीर अपनी मां के साथ झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी भी मौके पर मौजूद थी जो अपने पति रणवीर का साथ दे रही थी। झगड़े के दौरान ही पत्नी के उकसावे पर रणवीर ने तांव में आकर अपनी बुजुर्ग मां को जोरदार थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगते ही अवतार कौर सड़क पर गिर गई और बेहोश हो गई। सड़क पर पड़ी बुजुग को उसकी बहू ने उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी। इसके बाद परिजन महिला को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन अस्पताल से बुजुर्ग के शव को लेकर सीधे अपने घर आये और वहां से बुजुर्ग को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। पुलिस को सूचना दिए बगैर की उन्होंने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से अंजान रही। इस बीच मंगलवार को किसी ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फुटेज में आरोपी बेटा अपनी बुजुर्ग मां को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस को जब वीडियो के बारे में पता चला तो उसने जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान पता चला किराएदार से झगड़ा शांत होने के बाद मकान मालिक रणवीर, उसकी पत्नी और उसकी मां के बीच कहासुनी होने लगी थी। इस दौरान रणवीर ने अपनी मां को थप्पड़ मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी रणवीर को हिरासत में ले लिया है।

Tags:    

Similar News